The central government has issued new guidelines to the Special Protection Group protecting the Gandhi family. SPG protection has been made compulsory for any member of the Gandhi family to travel abroad on behalf of the Center. Not only this, if they do not accept it, then due to security reasons, their foreign travel can also be cut.
केंद्र सरकार ने गांधी परिवार को सुरक्षा देने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप को नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्र की ओर से गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के विदेश यात्रा पर जाने के दौरान पूरे समय उनके लिए एसपीजी सुरक्षा अनिवार्य कर दी गई है. यही नहीं, अगर वे इसे स्वीकार नहीं करते हैं तो सुरक्षा कारणों के मद्देनजर उनकी विदेश यात्रा में कटौती भी की जा सकती है.
#SPG #GandhiFamily #GandhiFamilySPG #ModiGovt